भोपाल। भोपाल रेल मंडल के 8 स्टेशनों पर लगी 43 वॉटर वेंडिंग मशीने को हटाया जा रहा हैं। जानकारी के अनुसार मशीनों का टेंडर खत्म हो गया है। 
यह मशीनें भोपाल, इटारसी, विदिशा, हरदा, बीना, और गुना स्टेशन पर लगी हैं। लेकिन इन मशीनो के बंद होने के बाद मुसाफिरो के लिये वैकल्पिक व्यवस्था क्या की गई है, यह अभी तय नहीं है। साफ है कि यदि जल्द ही कोई व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाली भीषण गर्मी मे लाखों यात्रियों को सस्ते ठंडे पानी की परेशानी से दो चार होना पड़ेगा। और प्यासे मुसाफिर जल माफिया से लुटने को मजबूर होगें, क्योंकि स्टेशनों पर अब ठंडे पानी के लिए स्टेशनों केवल पैक बॉटल की उपलब्घ रहेगी। जबिक पहले यह ठंडा पानी स्टेशनों पर लगी वॉटर वेंडिंग मशीनों से मिलता था। गौरतलब है कि वॉटर वेंडिंग मशीनों पर एक लीटर पानी की कीमत पॉच रुपए और बॉटल के साथ सात रुपए होती थी, वहीं रेल नीर व अन्य ब्रांड की पैक बॉटल कीमत 15-20 रुपए तक होती है। हालांकि रेल्वे अधिकारियो का कहना है कि जल्द ही इसकी वैकिल्पक व्यवस्था रेलवे नीति के तहत शुरु की जाएगी। यात्रियों के लिए स्टेशन पर पैक वॉटर उपल्ब्धता के अलावा हर प्लेटफॉर्म पर प्याऊ भी मौजूद हैं।