अहमदाबाद | गुजरात और राजस्थान को एक और वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है| यह वंदे भारत ट्रेन अहमदाबाद के साबरमती से राजस्थान के जोधपुर के बीच चलेगी| बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 7 जुलाई को इस ट्रेन का शुभारंभ करवाएंगे| हांलाकि फिलहाल यह तय नहीं है कि पीएम मोदी ट्रेन का उदघाटन वर्च्युअल करेंगे या जोधपुर पहुंचकर हरी झंडी दिखाएंगे| साबरमती-जोधपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन शुरू होने से पहले 4 जुलाई को इसका ट्रायल होगा| यह ट्रेन अहमदाबाद के साबरमती से जोधपुर के बीच 5 स्टेशनों पर खड़ी रहेगी| वंदे भारत ट्रेन के संचालन से पहले रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है| साबरमती-जोधपुर के वंदे भारत ट्रेन के सफल संचालन के लिए अहमदाबाद से जोधपुर जानेवाली 7 ट्रेनों के समय में फेरबदल किया गया है| आगामी 4 जुलाई को जोधपुर की भगत की कोठी और साबरमती के बीच ट्रायल रन होगा, जिसके बाद 7 जुलाई से इसका संचालन किया जाएगा| जिसके लिए मदार कोचिंग डिपो पर जोधपुर के रेलवे स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी| बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री 7 जुलाई को इस ट्रेन का उदघाटन करेंगे| हांलाकि फिलहाल यह नहीं है कि वह वर्च्युअली इसका उदघाटन करेंगे या इसके लिए पीएम मोदी जोधपुर जाएंगे| फिलहाल स्टाफ को ट्रेनिंग देने की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं| उत्तर-पश्चिम रेलवे हेड क्वार्टर द्वारा मंडल रेल प्रबंधक जोधपुर को एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें 7 जुलाई को वंदे भारत ट्रेन का उल्लेख किया गया है| साथ ही यह भी कहा गया है कि इसके लिए रेक जल्द ही उपलब्ध होंगे| साबरमती-जोधपुर के बीच वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन चलेगी और रविवार को इसका मेंटेनन्स होगा| साबरमती-जोधपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन गुजरात के मेहसाणा, पालनपुर, राजस्थान के आबू रोड, फालना और पाली समेत 5 स्टेशनों पर रुकेगी| सोमवार से शनिवार के दौरान वंदे भारत ट्रेन साबरमती से प्रति दिन 16.45 बजे रवाना होकर रात 10.45 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी| भगत की कोठी से प्रति दिन सुबह 6 रवाना होकर दोपहर 12.05 बजे साबरमती पहुंचेगी| जानकारों के मुताबिक फिलहाल केवल रूट तय किया गया है, किराया नहीं| अगर जयपुर से दिल्ली के बीच चल रही वंदे भारत ट्रेन से तुलना की जाए तो साबरमती-भगत की कोठी के बीच किराया रु. 800 से रु. 1600 हो सकता है| इसमें दो कैटेगरी है| पहली चेयर कार और दूसरी एक्जिक्युटिव| चेयर कार में रु. 800 और एक्जिक्युटिव केटेगरी में रु. 1600 किराया हो सकता है| जिसमें रिजर्वेशन, सुपरफास्ट, जीएसटी और कैटरिंग चार्ज शामिल है|