सोनभद्र जिले के सेंदूर गांव में शनिवार दोपहर पांच वर्षीय मासूम खेलने के दौरान कुएं में गिर गया। उसे बचाने के लिए मां भी कुएं में कूद गई। डूबने से दोनों की मौत हो गई। घटना से गांव में कोहराम मच गया। पुलिस ने मां-बेटे के शव को कुएं से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बभनी थाना क्षेत्र के सेंदुर गांव निवासी श्याम दास की पत्नी ललिता देवी (28) शनिवार दोपहर घर के सामने स्थित कुएं पर स्नान करने गई थी। साथ में उसका पुत्र सतेश (5) भी था। नहाते समय सतेश अचानक कुएं में गिर गया। मां की नजर पड़ी तो बेटे को बचाने के लिए उसने भी कुएं में छलांग लगा दी। कुएं में पानी काफी नीचे होने के कारण ललिता गोते लगाकर काफी देर उसे ढूंढती रही। इसी कोशिश में वह भी डूब गई। कुछ दूरी पर खेत में काम कर रहे लोग शोरगुल मचाते हुए कुएं की ओर दाैड़े और मां-बेटे को बाहर निकालने का प्रयास किया। पति श्याम दास भी मौके पर पहुंचा। कुएं में कूदकर उसने पहले पत्नी और फिर बेटे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मां-बेटे की मौत से गांव में मातम छा गया। श्याम दास को दो बेटे और दो बेटियां हैं। सतेश तीसरे नंबर पर था। बभनी थाने से एसआई वीर बहादुर चौधरी ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। दोनों शवों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।