झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता (बैकलाग) परीक्षा रविवार को रांची जिले के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होगी। झारखंड लोक सेवा आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।

पहली पाली (पूर्वाह्न 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक) में सामान्य अध्ययन के पहले पत्र तथा दूसरी पाली (अपराह्न दो बजे से चार बजे तक) में सामान्य अध्ययन के दूसरे पत्र की परीक्षा होगी। यह परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी।

दोनों पत्र दो-दो सौ अंकों का होगा, जिसमें प्रत्येक दो सौ अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे तथा जैमर लगाए गए हैं। अभ्यर्थियों के चेहरे की पहचान होगी तथा आयरिश डिटेक्शन भी होगा।