भोपाल । भोपाल का बैरागढ़ बाजार मध्य प्रदेश के कई जिलों और कई राज्यों के पसंदीदा बाजार के रूप में जाना जाता है। यहां पर थोक व्यापारी सामान खरीदने के लिए आते हैं।भोपाल के खुदरा  व्यापारी और आम लोग भी सामान खरीदने के लिए बैरागढ़ के बाजार में पहुंचते हैं।
रविवार को दोपहर से ही बैरागढ़ के मेन रोड और बैरागढ़ की गलियों में जाम की स्थिति बन गई थी। रविवार की शाम को  स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। मल्टी लेवल पार्किंग में भी पार्किंग की जगह नहीं बची। बीआरटीएस कॉरिडोर हटने के बाद सड़क के दोनों और बड़ी मात्रा में फोर व्हीलर और टू व्हीलर खड़े हुए थे। जिसके कारण पैदल चलना भी बड़ा मुश्किल हो गया था।भोपाल से इंदौर की ओर जाने वाले वाहनों के लिए भी आधे घंटे से ज्यादा का जाम लग रहा।वाहन सड़कों पर धीरे-धीरे रेंगते रहे। शाम 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक स्थिति पूरी तरह से अनियंत्रित हो गई। बैरागढ़ पुलिस जाम को खत्म नहीं कर पाई। पहली बार बैरागढ़ की पुलिस भीड़ के सामने असहाय हो गई थी।