रिलायंस इंडस्ट्रीज की 45वीं एजीएम की बैठक सोमवार को दोपहर दो बजे से शुरू होगी।रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी इस एजीएम को वीडियो क्रॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। सोशल मीडिया के कई प्लेटफाॅर्म्स पर भी इस एजीएम का प्रसारण होगा। कारोबार जगत की नजर इस एजीएम पर बनी हुई है। इस बैठक के एजेंडे को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं। माना जा रहा है कि इस बार की एजीएम में कई बड़ी घोषणाएं की जा सकती हैं जिसमें रिलायंस जियो के आईपीओ से लेकर रिलायंस रिटेल के आईपीओ की घोषणाएं शामिल हैं। इस एजीएम में 5जी मोबाइल सर्विस लॉन्च करने की घोषणा भी हो सकती है। बता दें कि इससे पहले 2019 की एजीएम बैठक में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अगले पांच वर्षों में रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग कराने की बात कही थी।

सरकार ने 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में स्पेक्ट्रम हासिल करने वाली कंपनियों को स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया है और उन्हें 5जी सेवा लॉन्च करने की तैयारी करने को कहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के एजीएम में 5जी सेवा की लॉन्चिंग का एलान कर सकते हैं। 5जी स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए रिलायंस जियो ने 88,078 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।