पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने सोमवार को भ्रष्टाचार के आरोप में प्रधान मुख्य सरंक्षक वन आईएफएस अधिकारी प्रवीन कुमार को गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने पिछली कांग्रेस सरकार में वन मंत्री संगत सिंह गिलजियां के कार्यकाल के दौरान हुए घोटाले में प्राथमिकी दर्ज की थी। इसमें प्रवीन कुमार का भी नाम शामिल था। 

विजिलेंस के मुताबिक जांच के दौरान प्रवीन कुमार ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री गिलजियां ने उन पर विधानसभा चुनाव के लिए निर्धारित विभाग के फंड से पैसे की व्यवस्था करने का दबाव डाला। इसके बाद कुमार ने पूर्व मंत्री के भतीजे दलजीत सिंह के साथ कथित तौर पर पैसों का इंतजाम करने के लिए साजिश रची। नतीजन वन विभाग में ट्री गार्ड की खरीद में लाखों रुपये का घोटाला हुआ। वन विभाग की ओर से खरीदे गए हर ट्री गार्ड पर 800 रुपये की रिश्वत ली गई। इसके अलावा, संगत सिंह और प्रवीन कुमार ने रिश्वत लेकर जनवरी में कई अधिकारियों को मनपसंद पोस्टिंग दी।