45वीं वार्षिक आम बैठक को चेयरमैन मुकेश अंबानी संबोधित किया। अंबानी ने जियो 5जी को इस दिवाली पर लॉन्च करने की घोषणा की। पहले चरण में मेट्रो शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता में यह सुविधा मिलेगी। दिसंबर 2023 तक 18 महीनों में पूरे भारत को कवर करने के लिए इसे अन्य शहरों और कस्बों में तेजी से विस्तारित किया जाएगा।अंबानी ने कहा कि अंबानी ने कहा कि पिछले साल मैंने जामनगर में धीरूभाई अंबानी ग्रीन एनर्जी गीगा कॉम्प्लेक्स की स्थापना की घोषणा की थी, ताकि चार गीगा फैक्ट्रियां स्थापित की जा सकें। आज, मैं पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए हमारी नई गीगा फैक्ट्री की घोषणा करना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि सोलर पीवी मैन्युफैक्चरिंग के लिए हमने आरईसी सोलर का अधिग्रहण किया है। जामनगर में आरईसी तकनीक पर आधारित हमारी 10GW सोलर पीवी सेल और मॉड्यूल फैक्ट्री, 2024 तक उत्पादन शुरू कर देगी और 2026 तक 20GW क्षमता तक बढ़ जाएगी।