मोबाइल उपभोक्ताओं को बिहार में 5जी की सेवा तेजी से बढ़ रही है। अब जियो ने दो और शहरों में JIO 5G देने की घोषणा की है। यह दो नए शहर हैं भागलपुर और कटिहार। इससे पहले जियो ने 14 जनवरी को पहली बार पटना और मुजफ्फरपुर में यह सेवा शुरू की और फिर 17 दिनों के अंदर बोधगया को भी 5जी से जोड़ दिया। अब फरवरी में दो शहरों भागलपुर और कटिहार को इससे जोड़ा गया है।

माईजियो एप के जरिए होगी प्रक्रिया

जियो 5जी इनेबल्ड मोबाइल यूजर्स को सर्विस एरिया में अगर वेलकम मैसेज नहीं मिले तो वह माईजियो एप के जरिए इसे सर्च कर सकते हैं। इसमें 5जी रजिस्ट्रेशन की मामूली प्रक्रिया होगी। माईजियो में ट्रू5जी ऑप्शन पर क्लिक करने से जांचेगा कि हैंडसेट 5जी इनेबल्ड है या नहीं। अगर होगा तो ट्रू5जी में दिखेगा कि प्लीज वेट फॉर द वेलकम ऑफर। जिन्हें वेलकम ऑफर आएगा, वह नेटवर्क के सेटिंग्स में पहली बार 5जी का ऑप्शन चुनना होगा।