राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने नवी मुंबई के वाशी में आयातित संतरे ले जा रहे एक ट्रक को रोकने के बाद 198 किलोग्राम उच्च शुद्धता क्रिस्टल मेथामफेटामाइन (बर्फ) और 9 किलोग्राम उच्च शुद्धता वाली कोकीन बरामद की है। बताया जा रहा है कि इनकी कीमत करीब 1476 करोड़ रुपये है।

जानकारी के मुताबिक, डीआरआई की टीम को सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बड़ी मात्रा में क्रिस्टल मेथमफेटामाइन और कोकीन की तस्करी हो रही है टीम ने वाशी के पास इस ट्रक को घेर लिया और तलाशी ली तलाशी में पता चला कि ट्रक में वैलेंशिया के संतरे जा रहे हैं उसके बाद उसके बक्सों को खोला तो उसमें से ड्रग्स निकली। डीआरआई की मुंबई शाखा की ओर से बताया गया है कि उक्त बरामदगी के बाद आगे की जांच की जा रही है। वालेंसिया संतरे ले जाने वाले डिब्बों में बड़ी मात्रा में दवाएं छिपाईं गईं थीं। माल के आयातक को पकड़ लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

यह देश में एम्फ़ैटेमिन और कोकीन की सबसे महत्वपूर्ण बरामदगी में से एक है। खुफिया सूचनाओं के आधार पर 10-12 दिनों से इस मामले की निगरानी की जा रही थी।