अलीगढ़ । मंगलायतन विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह के उपरांत पुरातन छात्र मिलन समारोह का आयोजन हुआ। शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। पुरातन छात्रों का स्वागत तिलक लगाकर, अंग वस्त्र एवं टी-शर्ट प्रदान करके किया गया।
प्रो. वीपीआरपी वेंकट ने विद्यार्थियों का अभिनंदन करते हुए उनकी कुशल क्षेम पूछी। डायरेक्टर स्टूडेंट एक्टिविटी प्रो. सिद्धार्थ जैन ने पुरातन छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि किसी भी छात्र के लिए उसकी शिक्षण संस्था एवं शिक्षण संस्था के लिए छात्र उसी प्रकार महत्वपूर्ण है जिस प्रकार शरीर के लिए आत्मा, दोनों ही एक दूसरे के लिए जाने जाते हैं एवं जीवन पर्यन्त अटूट बंधन से जुड़े रहते हैं। पुरातन छात्र परिषद की अध्यक्षा डा. सोनी सिंह ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि मुझे मंविवि की छात्रा होने की गरिमामयी अनुभूति सदैव आनंदित करती है। कार्यक्रम में 100 से अधिक पुरातन छात्रों ने सहभागिता की और छात्र जीवन के संस्मरण सुनाकर पुरानी यादों को ताजा किया। संयोजक प्रवक्ता लव मित्तल रहे। कुलपति प्रो. केवीएसएम कृष्णा, कुलसचिव बिग्रेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने शुभमानाएं दी। इस मौके पर सलोनी, शशांक, मोहित, भव्या, आरती, लक्ष्मी, मयंक, महक, लोकेश, कृति, प्रेक्षा आदि थे।