धार जिले में एक दर्दनाक हादसे में 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। बता दें कि हादसा धार जिले की बदनावर तहसील के कानवन थाने इलाके के दत्तीगारा गांव का है। मृत बच्चों की पहचान 9 वर्षीय कोमल पिता बंसी चौहान तथा उसके चचेरे भाई लकी पिता रामप्रसाद (8) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे अपने दादा-दादा के साथ खेत पर आए थे। दादा भारत व दादी रामकन्या बाई  सोयाबीन कटाई में व्यस्त हो गए और बच्चे खेलते-खेलते गड्ढे के पास पहुंच गए। 

काफी देर बाद जब बच्चे नहीं मिले तो उनकी तलाश शुरू की गई। एक भेड़ पालक की नजर गड्ढे में गई तो लड़की पानी में दिखी। उसने दादा-दादी को सूचना दी। आसपास काम कर रहे लोग गड्ढे के पास पहुंचे और बच्ची के शव को बाहर निकाला। काफी तलाश के बाद बच्चे का शव भी पानी में मिल गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव बदनावर के सिविल अस्पताल पहुंचाए। रविवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि जिस गड्ढे में गिरने से हादसा हुआ, वहां मुरम निकालने के बाद उसे ऐसा ही छोड़ दिया गया था। जिसमें बारिश का पानी भरा होने से हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।