नई दिल्ली । गृह मंत्री अ‎मित शाह से पहलवानों की एक टीम ने मुलाकात कर मामले का हल ‎निकालने की ओर कदम बढ़ाया है। जानकारी के अनुसार भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हुए पहलवानों की एक टीम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की ले‎किन इस बैठक के दौरान क्या बात हुई है, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है। पहलवानों और केंद्रीय गृहमंत्री की मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है जब पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई के लिए 5 दिनों का समय दिया था। मी‎डिया रिपोर्ट के मुताबिक अमित शाह और रेसलर्स की मुलाकात शनिवार की रात को दो घंटों से ज्यादा समय तक चली। इसमें बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और कुछ कोच भी शामिल हुए थे। पहलवान बजंर पूनिया ने मी‎डिया को ‎दिए बयान में बताया कि हमने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। इससे और अधिक मैं टिप्पणी नहीं कर सकता। गौरतलब है कि बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक, विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता विनेश फोगट के साथ, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में सबसे आगे रहे हैं, जिन पर एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 
वहीं दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी। मी‎डिया में यह भी आया है ‎कि उनपर पेशेवर सहायता के बदले दो सेक्सुअल फेवर के भी मामले हैं। इसके अलावा प्राथमिकी में 15 यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई गई है, जिनमें से 10 बिना मर्जी के गलत तरीके छूने के हैं। इसमें स्तन पर हाथ फेरना, नाभि को छूना और पीछा करने के साथ-साथ डराने-धमकाने की शिकायत का भी जिक्र है। एक ओलंपियन, एक राष्ट्रमंडल स्वर्ण पदक विजेता, एक अंतरराष्ट्रीय रेफरी और एक राज्य स्तर के कोच ने कम से कम तीन महिला पहलवानों के आरोपों की पुष्टि की है और चार राज्यों के 125 संभावित गवाहों के नाम हैं जिनके बयान दिल्ली पुलिस ने रिकॉर्ड किये हैं।