गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के हाथों राज्य के 36 पुलिस अधिकारियों-जवानों को विभिन्न श्रेणियों में पदक दिया जा रहा है। इस बार राज्य के आइजी अभियान होमकर अमोल वीनुकांत सहित 12 पुलिस अधिकारियों-जवानों को सराहनीय सेवा पदक मिला है। वहीं, एसपी ऋषभ कुमार झा सहित 23 पुलिस अधिकारियों-जवानों को पुलिस वीरता पदक व एक को विशिष्ट सेवा पदक दिया गया है।

इन्हें मिला है पुलिस वीरता पदक

एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, दारोगा रौशन कुमार सिंह, सिपाही अनूप लकड़ा, पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, सिपाही कृष्णा उरांव, विनय टेटे, दारोगा विक्रांत कुमार, हवलदार फेबियानुस तिर्की, हवलदार नारायण मांझी, हवलदार अमित कुमार, सिपाही अनिल उरांव, सिपाही बाबूराम बास्की, एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ ऋषभ कुमार झा, एसडीपीओ दीपक कुमार, दारोगा सदानंद सिंह, सिपाही याकुब सुरीन, सिपाही अशोक कुमार, एएसपी ब्रिजेंद्र कुमार मिश्रा, सिपाही रंजीत कुमार, सिपाही मोहम्मद असगर अली व सिपाही सेख सिकंदर।

इन्हें मिला है विशिष्ट सेवा पदक

झारखंड जगुआर के दारोगा अमीर तांती को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।

इन्हें मिला है सराहनीय सेवा पदक

आइजी अभियान झारखंड होमकर अमोल वीनुकांत, डीएसपी परवेज आलम, हवलदार संतोष कुमार, हवलदार अनिल दास, हवलदार जीवन ज्योतिष तिर्की, हवलदार राम बहादुर, एएसआइ तारामनी टेटे, हवलदार सिल्वेस्टर केरकेट्टा, हवलदार चक्रधर कुमार महतो, एएसआइ भीमलाल महतो, एएसआइ एतवा उरांव व सिपाही कविता विवेक।