आष्टा ।   गुरुवार को अपने दो दोस्तों के साथ पार्वती नदी में नहाने गया युवक अचानक डूबने की खबर मिलते ही शहर में हलचल मच गई, वहीं प्रशासनिक अमला ने मौके पर पहुंचकर तत्काल युवक को तलाशने करीब पौन घंटे का रेस्क्यू कर जाल से निकाल लिया। हालांकि युवक की जान नहीं बच सकी। इधर घटना के बाद पार्वती पुल पर पहुंचे सैकड़ों लोगाों के कारण जाम के हालत बन गए। नगर निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मृतक नगर के प्रसिद्ध मैकेनिक नूर भाई का भांजा अरसान पिता सलीम भाई उम्र 21 साल भोईपुरा अपने दो साथियों के साथ पार्वती नदी में नहाने गया था, उसके दो साथी तो नहाकर बाहर निकले और उससे कहा कि अब घर चलें तो युवक ने कहा कि मैं अभी और नहाऊंगा। कुछ समय पश्चात पता चला कि वह डूब गया है। सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग पार्वती नदी के पुल पर पहुंचे। इससे पार्वती पुल का मार्ग अवरुद्ध हो गया। वहीं एसडीओपी आकाश अमलकर, तहसीलदार नीलम परसेंडिया, नगर निरीक्षक पुष्पेंद्रसिंह राठौर मय बल के मौके पर पहुंचे। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने नगर पालिका की नाव टीम के साथ नदी पहुंचाई। साथ ही तैराक की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली, जिसके बाद नगर निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बोट चलाने वाले से कहा कि इसको नदी में घुमाकर भवर बनाओ, जिससे युवक उपर आए। इसके साथ ही नदी में जाल डाला गया, जिसमें फसकर युवक ऊपर आ गया, जिसे निकालकर सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। नूर भाई मैकेनिक ने बताया कि मेरा भांजा अरसान मेरे साथ ही मैकेनिक का काम करता था। मेरी बहन का इकलौता बेटा था तथा उससे छोटी एक बहन है। वहीं अपने दोस्तों के साथ पार्वती नदी नहाने गया था।

एसडीएम ने दिए निर्देश

एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, जिसके बाद करीब 45 मिनट तक रेस्क्यू कर युवक को जाल की मदद से निकाल लिया गया। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है, वहीं युवक की नदी में डूबने से मौत पर सहायता राशि का प्रकरण बनाने के निर्देश तहसीलदार नीलम परसेंडिया को दिए हैं।