रायसेन ।    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को बेगमगंज में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत की सेमरी जलाशय अधारित समूह नल जल योजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने जिले के बम्होरी और सुल्तानगंज को तहसील बनाने की घोषणा की। गैरतगंज, बेगमगंज, सिलवानी और रायसेन नगरों के विकास के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाने की भी घोषणा की। बेगमगंज में आडिटोरियम, बम्होरी व बेगमगंज में शासकीय कन्या शालाओं के नए भवन के लिए समुचित राशि स्वीकृत करने की बात भी कही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेगमगंज में सेमरी जलाशय आधारित समूह नल-जल प्रदाय योजना का शुभारंभ करते हुए 153 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने 100 करोड़ रुपये लागत की सेमरी जलाशय योजना का शुभारंभ किया।

उन्होंने लगभग 30 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और 25 करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा राष्ट्रीय पशुधन मिशन, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, समूह बैंक लोन तथा प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना (लाड़ली बहना योजना) अंतर्गत अनेक हितग्राहियों को एक करोड़ 50 लाख रुपये से अधिक राशि का हितलाभ वितरण भी किया गया।