पूर्णिया शहर के दमका चौक गुलाबबाग के समीप यात्रियों से भरी एक एसी बस में रविवार की देर रात आग लग गई। बस छपरा से सिलीगुड़ी जा रही थी। इसी दौरान सदर थाना इलाके के पास बस में अचानक आग लग गई। हादसे में बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। बस के साथ यात्रियों का सामान भी जल गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। समय रहते यात्री बस से सुरक्षित बाहर आ गए। बस में करीब 24 से ज्यादा लोग सवार थे। स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार डीजल टंकी फटने बस में आग लगी।

जानकारी के अनुसार, दरअसल पूर्णिया में रविवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे छपरा से सिलीगुड़ी जा रही बस में डीजल टंकी फटने से अचानक आग लग गई। घटना सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दमका चौक गुलाबबाग के समीप की है। जैसे ही यात्रियों को इस बात की भनक लगी बस में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, गनीमत रही कि यात्रियों ने समय रहते बस से बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली। आग इतनी तेज थी, कि कुछ ही देर में बस जलकर खाक हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं बस पूरी तरह से जल चुकी थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में बस चालक ने बताया कि बस यात्रियों को छपरा से लेकर पूर्णिया के रास्ते सिलीगुड़ी जा रही थी। उसी क्रम में रास्ते में दमका चौक गुलाबबाग के समीप डीजल टंकी फटने से बस में आग लग गई।