रायपुर । छत्तीसगढ़ में नशे का कारोबार करने वालों पर नारकोटिक्स सेल और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के कई जिलों में नशा कारोबारियों पर शिकंजा कसने में कामयाबी मिली है। प्रदेशभर में एनडीपीएस के 23 मामले और शराब का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ एक हजार 72 प्रकरण दर्ज किए गए। इस दौरान दो हजार 32 किलो गांजा और तीन हजार 65 लीटर शराब जब्त की गई।

सीएम की फटकार के बाद बढ़ी सक्रियता

प्रदेश में नशे के कारोबार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फटकार के बाद नारकोटिक्स सेल ने नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इस दौरान गांजा, ब्राउन शुगर, नशीली दवाएं और शराब का अवैध कारोबार करने वाले संगठित अपराधियों के खिलाफ एक साथ बड़ी कार्रवाई की गई।