पंजाब में स्नातक कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई। 15 जून तक कॉलेज प्रोफाइल भरे जा सकेंगे, जबकि 17 से 28 जून तक आनलाइन आवेदन करना होगा। पांच जुलाई को प्रथम मेरिट लिस्ट जारी होगी। 21 जुलाई से कक्षाएं शुरू होंगी। उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिलों का शेड्यूल जारी कर दिया है। छात्र https//admission.punjab.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। इससे पहले पांच जून से आवेदन शुरू होने थे, लेकिन 58 राजकीय महाविद्यालयों में सीटों में फेरबदल और पाठ्यक्रम व विषयों में बदलाव के चलते दाखिला प्रक्रिया बंद कर दी गई थी। नए शेड्यूल के मुताबिक दाखिले के इच्छुक युवाओं को केंद्रीयकृत आनलाइन प्रवेश पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। पहले चरण में विद्यार्थियों को कॉलेज प्रोफाइल भरना होगा। इसमें कॉलेज का विवरण, प्रवेश नोडल अधिकारी, कॉलेज बैंक विवरण, पाठ्यक्रम, विषय, सीटें और शुल्क शामिल है। दूसरा चरण में युवाओं को आनलाइन प्रवेश पोर्टल पर आवेदन जमा कराना होगा। तीसरे चरण में विश्वविद्यालय व कॉलेज द्वारा आनलाइन दस्तावेजों की जांच 17 से 30 जून तक की जाएगी। पहली मेरिट लिस्ट पांच जुलाई को जारी होगी। इसके बाद सीटें रिक्त रहीं तो दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। 20 जुलाई तक फीस जमा कराई जा सकेगी। अगर इसके बावजूद सीटें खाली रहती हैं तो 21 जुलाई को फिर से पोर्टल खोला जाएगा ताकि बचे छात्र आवेदन कर सकें।