शुक्रवार सुबह करीब दस बजे बठिंडा से रामपुरा जा रही एक मिनी बस का अचानक स्टेरिंग फ्री होने के कारण बस गांव गोविंदपुरा के समीप सरहिंद नहर के अंदर गिर गई। हादसे में ड्राइवर-कंडक्टर समेत पांच लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वालंटियर यादविंदर कंग, सतनाम सिंह, हर्षित चावला एंबुलेंसों सहित मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से बस में से ड्राइवर, कंडक्टर तथा अन्य चार लोगों को बाहर निकालकर तुरंत उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया।

घायलों की पहचान कर ली गई है

घायलों की पहचान बस ड्रराइवर बलवीर सिंह (36) पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी गांव बीबी वाला, बस कंडक्टर अमनदीप सिंह (41) पुत्र भगवान सिंह निवासी भुच्चो मंडी, यात्री कुलवीर कौर (35) पत्नी राजवीर सिंह निवासी भागू रोड बठिंडा, मेलो रानी (50) पत्नी बलदेव सिंह निवासी गांव गोविंदपुरा और बच्चा आशीष कुमार (3) पुत्र काका सिंह निवासी बठिंडा के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि मिनी बस बठिंडा से गांव गोबिंदपुरा, नथाना होते हुए रामपुरा जा रही थी।

संतुलन बिगड़ने से नहर में गिरी

जब बस नहर किनारे बनी सड़क से गुजर रही थी, तो गांव गोबिंदपुरा के पास जाकर बस के स्टेरिंग के नीचे लगी एक गोली निकल गई, जिससे बस का स्टेरिंग फ्री होगा और उसका संतुलन बिगड़ने से वह सड़क से उतरकर नहर में गिर गई। हालांकि, बस की स्पीड़ और यात्री कम होने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

रफ्तार तेज होती तो हो जाता बड़ा हादसा

जानकारों की मानने तो अगर बस की रफ्तार तेज होती, तो शायद बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं दोपहर बाद बस को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। हादसे घायल एक महिला की एक बाजू टूटी है, जबकि बाकी लोगों को मालूम चोटें आई है, जिन्हें अस्पताल में इलाज कर दिया गया है।