साहनेवाल के गांव कोटला अफगाना स्थित निर्माणधीन फैक्ट्री में घुसे 10 लुटेरों ने अंदर सो रहे उसके मालिक को बंधक बना कर शटरिंग प्लेट्स चोरी कर लीं। अब थाना फोकल प्वाइंट पुलिस ने जसकरण, विनोद मिस्त्री, छोटू मिस्त्री तथा उनके 7 अज्ञात साथियों पर केस दर्ज करके तलाश शुरू की है। हवलदार जगजीवन सिंह ने बताया कि उक्त केस गणपति विहार गली नंबर 3 निवासी जसप्रीत सिंह वालिया की शिकायत पर दर्ज किया गया।

हाथ पैरों को रस्सी से बांधा

अपने बयान में उसने बताया कि गांव कोटला अफगाना एयरपोर्ट रोड पर उसका एक प्लाट है। जिसमें वो अपनी फैक्ट्री बना रहा है। गत 18 मार्च की रात वो अपनी फैक्ट्री में ही सो रहा था। रात करीब 1 बजे ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर आए उक्त आरोपितों ने उसके हाथ पैर व मुुंह रस्सियाें व टेप से बांध दिए। उसके बाद बिल्डिंग में लगी लोहे की शटरिंग प्लेट्स उतार कर ट्राली में लोड करके ले गए।

जेब में पड़ी नगदी और फोन भी ले गए 

उनमें से एक ने अपना नाम जसकरण बताते हुए कहा कि वो संधू को बता दे कि उसने जो संधू से 70 हजार रुपये लेने थे। उसके बदले में वो उसकी शटरिंग प्लेट्स ले गया है। जाते समय वो लोग जसप्रीत वालिया का मोबाइल फोन तथा उसकी जेब में पड़ी 600 रुपये की नगदी भी ले गए। जसप्रीत का कहना है कि वो चोरी आरोपितों ने उसकी बिल्डिंग तैयार कर रहे विनोद मिस्त्री, छोटू मिस्त्री ने मिल कर कराई है।