हरियाणा | पानीपत के सभी जिलों के सरपंच ने पंचायती राज एक्ट को बचाने के लिए, गांव के चौमुखी विकास के लिए, टेंडर प्रणाली को बंद किए जाने के लिए पैदल यात्रा निकाली। पैदल यात्रा लाल बत्ती चौक से लेकर लघु सचिवालय तक निकाली गई।सरपंचों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष व्यक्त किया। सरपंचों ने कहा कि सरकार को ई टेंडर जल्द से जल्द बंद करना चाहिए। पंचायती राज को बचाने के लिए उन्होंने यह प्रदर्शन किया। नौल्था गांव के सरपंच नीरज ने बताया कि सरकार कभी किसान विरोधी हो जाए तो कभी सरपंच विरोधी। लघु सचिवालय पहुंचने के बाद सरपंचों ने ऐलान किया कि धरना अनिश्चितकालीन रहेगा जिसमें रोजाना अलग-अलग गांव से सरपंच पैदल यात्रा करके प्रदर्शन करेंगे।