लखनऊ । यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकवादियों से पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक तीनों से शुक्रवार को एनआईए के अधिकारियों ने भी सवाल किए। वहीं एटीएस ने तीनों के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस से भी जानकारी मांगी है। फिलहाल तीनों सीमा पार करके भारत आने के अपने मकसद का खुलासा नहीं कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो तीनों आतंकी बार-बार वापस अपने घर जाने की बात कह रहे हैं। 
एटीएस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में हिजबुल मुजाहिदीन का नेटवर्क लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है और उसके तमाम शीर्ष नेता मारे जा चुके हैं। वहीं बाकी भूमिगत हो चुके हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भी हिजबुल आतंकियों की मदद करने से कतरा रही है। इसी वजह से उन्होंने वापस जाने का फैसला लिया था। जिसके लिए दुबई से काठमांडू होकर भारत आए थे। बता दें कि एटीएस ने बुधवार को महराजगंज स्थित सोनौली बार्डर से पाकिस्तान के रावलपिंडी निवासी मोहम्मद अल्ताफ भट, इस्लामाबाद निवासी सैयद गजनफर और श्रीनगर निवासी नासिर अली को गिरफ्तार किया था।