अहमदाबाद। हत्‍या के मामले में 26 साल से वांछित 50 वर्षीय मिथलेशिया उत्तम पटेल को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से दबोच लिया। राजकोट के जेतपुर में एक टाइल्‍स फैक्‍ट्री के चौकीदार की साल 1999 में हत्‍या कर दी गई थी, इस मामले में मिथलेशिया पटेल को आरोपी बनाया गया था। अपराध रोकथाम शाखा इस मामले की जांच कर रहा था।

क्या है पूरा मामला?

मिथलेशिया पटेल अपने तीन दोस्‍तों के साथ मिलकर फैक्‍ट्री से चोरी करते हुए पकड़े गये थे। चौकीदार ने उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होंने चौकीदार के सिर पर पत्‍थर से हमला कर दिया। जिसकी वजह से चौकीदार बुरी तरह जख्‍मी हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

पुलिस निरीक्षक आरएस सुवेरा ने बताया कि हत्‍या के मामले में वांछित के उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के रुकमा खुर्द गांव में छिपे होने की सूचना मिली थी। आरोपी एक आदतन अपराधी था इसलिए पुलिस ने जाल बिछाकर उसके बारे में जानकारी हासिल की और फिर दबिश देकर उत्तर प्रदेश पुलिस की मदद से पकड़ लिया। बीते 26 साल में आरोपी गुजरात, दिल्‍ली व उत्तर प्रदेश में छिपता फिर रहा था।