वाराणसी में सर्दी का सिलसिला जारी है। हालांकि दिन में धूप निकलने से ठंड का असर कम हो रहा। वहीं शाम ढलते ही मौसम बदलने के साथ ही सिहरन महसूस हो रही है। मंगलवार को भी सुबह सर्दी का सिलसिला जारी रहा। हालांकि दिन चढ़ने के साथ ही धूप निकल गया। जिससे मौसम खुशनुमा हो गया।

मौसम में ऐसे हो रहा बदलाव

सोमवार को दिन में अच्छी धूप हुई और हवा की रफ्तार कम रही। जिससे लोगों ने राहत महसूस की। लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ गई। आधी रात के बाद शहरी और ग्रामीण इलाकों में कोहरा पड़ने लगा, जिससे लोगों को गाड़ियों से आने-जाने में परेशानी हुई। 

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 

अधिकतम तापमान 26.0 डिग्री वहीं न्यूनतम 11.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. का कहना है कि इस सप्ताह कोहरा पड़ने के साथ ही तापमान में कमी होने के आसार हैं।