लखनऊ । यूपी में एक ओर भीषण गर्मी से आमजन हलकान हैं वहीं दूसरी ओर राज्य की पूर्वी अंचल के इलाकों के लिए गर्मी से राहत देने वाली खबर आयी है। दरअसल, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। सूबे के पूर्वांचल के कई जिलों में सोमवार रात से मौसम ने करवट ली। मंगलवार की सुबह से ही इसका असर देखने को मिल रहा है। नम पछुआ हवाओं के चलने की वजह से धूप का असर भी कम है, इस वजह से लोगों को गर्मी से मामूली राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से वाराणसी से लेकर बलिया, गाजीपुर, जौनपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके तहत सात से 12 मई तक आंधी के साथ बारिश भी की संभावना है। इस वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के साथ ही तापमान में भी गिरावट के आसार हैं।