भोपाल। कटारा हिल्स थाना इलाके में रहने वाले एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक के परिवार वाले इन दिनो शहर से बाहर गये हुए है, जिसके कारण घटना का खुलासा दो दिन बाद तब हुआ जब बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। मृतक के हाथ पर सीलिंग फेन फंसा हुआ था, और उसके सीने में बिजली का तार चिपका था। पुलिस का कहना है कि बिजली का काम करते हुए युवक हादसे का शिकार हुआ है। पुलिस ने बताया कि कुम्हार मोहल्ला लहारपुर में रहने वाले 42 वर्षीय महेश यादव पुत्र रामलाल यादव डेंटिंग-पेंटिंग का काम करते थे। इन दिनो उनके रिश्तेदार के यहॉ शादी का कार्यक्रम होने के चलते परिवार वाले छिंदवाड़ा गए हुए थे, और वह घर पर अकेले थे। बुधवार दोपहर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया की महेश यादव के बंद घर से बदबू आ रही है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो भीतर महेश यादव का करीब दो दिन पुराना शव मिला। पुलिस के अनुसार मृतक की कोहनी और हथेली के बीच सीलिंग फेन फंसा हुआ था, वहीं सीने पर भी बिजली का तार फंसा हुआ था। पास ही एक स्टूल भी पड़ा मिला है। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस का अनुमान है कि सीलिंग फेन सुधारते समय मृतक करंट की चपेट में आकर पंखे समेत नीचे गिर गए होंगे। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है।