भोपाल। थाना क्राइम ब्राँच टीम ने नशीले पर्दाथ की तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी को 250 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। बीते करीब एक माह से फरार बदमाश के खिलाफ शहर के कई थानो में अपराधिक प्रकरण दर्ज है। अतिपुलिस उपायुक्त अपराध शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की एनडीपीएस के प्रकरण मे फरार आरोपी राजेश शर्मा उर्फ पंडित कोलार इलाके में नयापुरा मे स्थित सामुदायिक अस्पताल के पास सदिंग्ध हालत में खडा है। खबर मिलते ही टीम ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुचकर घेराबंदी करते हुए राजेश शर्मा उर्फ पंडित को दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान राजेश शर्मा उर्फ पंडित पुत्र गौरीशकंर (53) निवासी गरीब नगर झुग्गी नयापुरा कोलार के रुप में बताई। आगे की जॉच में सामने आया कि करीब एक माह पहले राजेश ने शाहजहाँनाबाद में रहने वाले ताहिर से 800 ग्राम चरस खरीदी थी, जिसमें से कुछ चरस वह फुटकर बेच चुका है, और बची हुई चरस को बेचने की फिराक में घूम रहा था। आरोपी राजेश की तलाशी लेने पर उसकी पेंट की जेब से 250 ग्राम चरस बरामद हुई, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपये बताई गई है। आरोपी के खिलाफ महिला थाना, मिसरोद और थाना कोलार रोड़ में पूर्व में अपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस उसके अन्य साथियो के बारे में पूछताछ कर रही है।