मेरठ। कभी इस पार्टी में तो कभी उस पार्टी में रहने वाले नेताओं को अपनी ज़ुबान पर बड़ा संयम रखना पड़ता है, लेकिन कभी-कभी इन नेताओं की ज़ुबान फिसल ही जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ विधायक अवतार सिंह भड़ाना के साथ। मेरठ में भड़ाना ने मीडियाकर्मियों के सामने करीब सोलह मिनट तक बीजेपी को कोसा। इस दौरान उनकी जुबान से बीजेपी के बजाए कांग्रेस निकल गया। बाद में बाद में सॉरी बोलकर अपनी बात आगे बढ़ाई। उन्होंने कहा कि वो सारा जीवन कांग्रेस में रहे हैं। अवतार सिंह भड़ाना को दल बदलने में माहिर माना जाता है। आजकल उन्होंने चुनावी बयार में भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा है। भड़ाना का कहना है कि पश्चिम से जो हवा चलेगी वो पूरब तक जाएगी।
  गौरतलब है कि अवतार सिंह भड़ाना रालोद के टिकट पर जेवर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। चार बार सांसद रहे और मीरापुर के मौजूदा विधायक अवतार सिंह भड़ाना भाजपा छोड़कर 12 जनवरी को राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए। आरएलडी ने उन्हें गौतमबुद्धनगर की जेवर सीट से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है। आरएलडी ज्वाइन करते ही भड़ाना अब भाजपा को पानी पी-पीकर कोस रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने किसी की नहीं सुनी और इस बार गठबंधन मजबूत तरह से चुनाव लड़ रहा है। हरियाणा के रहने वाले अवतार सिंह भड़ाना 64 साल के हैं। उनका राजनीतिक सफर लंबा है। कांग्रेस के टिकट पर वह फरीदाबाद से तीन बार और मेरठ से एक बार 1999 में सांसद रहे चुके हैं। इसके बाद साल 2017 में भाजपा के टिकट से मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उन्होंने चुनाव लड़ा और बहुत कम वोटों से वह चुनाव जीत सके थे।