राजधानी में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है। सितंबर 2024 तक लगभग 3 लाख 65 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य लिया गया है। जिसे लगाने के बाद प्रीपेड मोड में शुरू कर दिया जाएगा। पर अब तक मात्र 18 हजार स्मार्ट मीटर प्रीपेड मोड पर काम कर रहे हैं। इसमें भी लगभग 20 प्रतिशत लोगों के घरों का बैलेंस माइनस हो चुका है।

25 मई से पहले करा लें रिचार्ज

इसके पीछे रिचार्ज की जानकारी का अभाव मुख्य कारण बताया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं के नंबर स्मार्ट मीटर से पंजीकृत हैं, उन्हें उनके व्हाटसएप पर बिजली बिल भेजा जा रहा है।

विभाग की माने तो माइनस बैलेंस वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन 25 मई के बाद कट जाएगा। इससे पहले उन्हें रिचार्ज करने की सलाह दी जा रही है।

झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के अनुसार लगभग दो हजार उपभोक्ताओं का 25 मई के बाद बिजली विभाग कनेक्शन काट देगी।

राजधानी में अब तक लगे दो लाख स्मार्ट मीटर

राजधानी में लगभग दो लाख स्मार्ट मीटर लगाएं जा चुके है। जिसे जल्द सिकोनाइज कर दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने तैयारी कर ली है। इसके बाद हर उपभोक्ता को रिचार्ज पर निर्भर होना पड़ेगा। हालांकि अबतक मात्र 10 प्रतिशत ही वैसे उपभोक्ता है, जिनका नंबर स्मार्ट मीटर से जुड़ा हुआ है।

क्या कहते अधिकारी

आचार संहिता के कारण उपभोक्ताओं के कनेक्शन कटौती पर विराम लगा हुआ है लेकिन 25 मई के बाद विभाग एक्शन मोड पर काम करने जा रहा है। माइनस बैलेंस वाले उपभोक्ता अपना मीटर रिचार्ज कर लें- पीके श्रीवास्तव, महाप्रबंधक, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड