अहमदाबाद |  अहमदाबाद के सेटेलाइट क्षेत्र में नगर परिवहन निगम (एएमटीएस) की एक बस ने 8 वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया था| इस हादसे में 4-5 लोग घायल हो गए थे| जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर है| इस घटना को गंभीरता से लेते अहमदाबाद महानगर पालिका ने एएमटीएस बसों की रफ्तार पर ब्रेक लगाने का फैसला किया है| जिसके मुताबिक अब कोई भी ड्राइवर एएमटीएस बस प्रति घंटे 45 किलोमीटर से अधिक गति में नहीं चला पाएगा| अहमदाबाद के सेटेलाइट क्षेत्र के स्टार बाजार के निकट रविवार की शाम एएमटीएस बस का ब्रेक फैल होने से एक के बाद एक 8 जितने वाहन को टक्कर मार दी थी| घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और काफी समय तक ट्रैफिक जाम रहा| घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस ने बस के ड्राइवर आमीर मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार की सुबह उसे जमानत पर रिहा कर दिया| घटना के वक्त एएटीएमस की बस अहमदाबाद के घूमा से हाटकेश्वर की ओर जा रही थी| घूमा-हाटकेश्वर के बीच चलनेवाली 151 नंबर की बस जब सेटेलाइट पहुंची तब स्टार बाजार के निकट उसके ब्रेक फैल हो गया और उसके बाद एक के बाद एक 8 गाडियों को टक्कर मार दी थी| इस हादसेमें अर्टिंगा में सवार 3, बाइक सवार समेत 5 जितने लोग घायल हो गए थे| घटना के बाद एएमटीएस के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें बस की अधिकतम रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे से घाटकर 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे करने का फैसला किया गया| साथ ही प्राइवेट ओपटेरों से जुर्माने की ज्यादा रकम वसूलने पर भी चर्चा की गई|