केरल पुलिस क्राइम ब्रांच ने बुधवार को महिला के साथ दुष्कर्म मामले में पेरंबवूर विधायक और कांग्रेस नेता एल्डोज कुन्नापिल्ली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। नेय्यट्टिकारा अतिरिक्त सत्र न्यायालय में दाखिल चार्जशीट में क्राइम ब्रांच ने उनके दो दोस्तों को भी आरोपित बनाया है।क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट में बताया कि विधायक कुन्नापिल्ली ने विभिन्न स्थानों पर महिला के साथ दुष्कर्म किया और कोवालम में झगड़े के बाद महिला की हत्या की कोशिश भी की। चार्जशीट में दुष्कर्म और हत्या की कोशिश के अलावा कांग्रेस विधायक पर हमला करने का भी आरोप लगाया गया है। मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो बार के विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।शिकायत में पीड़िता ने बताया था कि जुलाई 2022 से उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। उसने दावा किया था कि कुन्नापिल्ली ने शिकायत वापस लेने के लिए उसे 30 लाख रुपये की भी पेशकश की थी। पत्रकारों से बातचीत में कुन्नापिल्ली ने आरोप लगाया कि राजनीतिक चाल के तहत उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है और विपक्षी विधायक होने के कारण उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।