बिहार के खगड़िया जिले में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  जानकारी के अनुसार यह हादसा महेशखूंट थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर काजीचक ढाला के पास हुआ। पटना से पूर्णिया की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार महेशखूंट थाना इलाके में बेकाबू होकर सड़क किनारे बने पानी के गड्ढे में जा गिरी। गड्ढे में गिरने के बाद उसमें कार सवार तीनों लोग पानी में डूब गए। इस कारण वे जान बचाकर बाहर नहीं आ सके। मृतकों में पूर्णिया जिले के मरंगा थानान्तर्गत लालगंज गांव निवासी ओंकार भानु और नेवालाल चौक निवासी विनोद कुमार साह शामिल है। कार के ड्राइवर की पहचान नहीं हो पाई है। 

कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि एनएच 31 किनारे रेलिंग तोड़ते हुए उत्तर दिशा स्थित पानी भरे गढ्ढे में डूब गई। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ड्राइवर के झपकी के कारण कार पर से संतुलन खो जाने से ये हादसा होना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के मदद से शवों को कार से बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा दिया।  मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है।