ट्रैवल एजेंट ने स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी मार ली। थाना सिटी पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। हरमीत सिंह पुत्र रणधीर सिंह निवासी सिधवां जमीतां ने बताया कि आरोपित नरिंदर पाल सिंह काहनूवान रोड, बटाला में इमिग्रेशन का काम करता है। आरोपित ने उसके बेटे राजकमल सिद्धू को स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने का झांसा दिया। इसकी एवज में उससे 25 लाख रुपए मांगे गए।

बाद में सौदा 23 लाख रुपए में तय हो गया। आरोपित ने किश्तों में उससे 22 लाख 73 हजार रुपए ले लिए। पैसे लेने के बाद भी आरोपित ने उसे बेटे को न तो विदेश भेजा और न ही पैसे ही लौटाए। बाद में आरोपित ने पैसे लौटाने को लेकर इकरारनामा कर चार लाख रुपए का चेक दे दिया। खाते में पैसे न होने के कारण चेक बाउंस हो गया।

पैसे मांगने पर वह टालमटोल करता रहा। उसने एजेंट को देने के लिए पैसा बैंक से लोन लेकर एकत्र किया था, जिसका वह लगातार ब्याज चुका रहा है। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ अमरीक सिंह ने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।