शहर में लागाए जा रहे गारबेज प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर इस समय बवाल मचा हुआ। इस बवाल के बीच मामले को शांत करने के लिए प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने खुद सामने आकर सभी पार्षदों की बैठक बुला ली। वहीं इस बैठक को बुलाए जाने का क्रेडिट कांग्रेस पार्टी ले रही है। कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की का दावा है कि सभी राजनीतिक दलों के पार्षदों की बैठक बुलाए जाने के लिए उन्होंने ने ही प्रशासक को शनिवार दोपहर मेल पर पत्र भेजा था। जिसके बाद ही प्रशासक ने उनकी बात पर विचार करते हुए बैठक बुलाने का निर्णय लिया। जिसके तुरंत बाद  शाम को सभी पार्षदों को बैठक में आने के लिए मोबाइल पर मैसेज भेजा गया।

कांग्रेस नेताओं का आरोप 

कांग्रेस नेताओं का गपशप करते हुए कहना है कि अध्यक्ष की भेजे गए पत्र को प्रशासक ने गंभीरता से लिया। गौरतलब है कि इस समय कांग्रेस नेताओं ने सवाल एक सवाल उठाते हुए कहा है कि पिछला प्लांट जो कांग्रेस कार्यकाल में लगा था वह जेपी कंपनी से मुफ्त में लगाया और कोई प्रोसेसिंग फीस भी दी गई। जिस पर भाजपा के नेता समय समय पर राजनीति करते आए हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अगर जेपी कंपनी को ही प्रोसेसिंग फीस देने के लिए नगर निगम तैयार हो जाता तो वह ही नई मशीनरी लगाकर शहर का सारा कचरा प्रोसेस करने के लिए तैयार हो जाते और नगर निगम का जो अब करोड़ों रुपये लग रहे हैं वह बच जाते।